06-January-2020


जशपुर में भाजपा -काँग्रेस की तना-तनी के बाद काँग्रेस का आया ये बयान ,कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कह दी ये बात....




नगरपंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले जशपुर जिले के कुनकुरी नगरपंचायत में हुए सियासी बवाल के बाद प्रशासन और पूलिस जहां पूरी तरह सतर्क है वहीं कांग्रेस का कहना है कि कुनकुरी में आपसी राजनीति सौहार्द की परम्परा कायम रहेगी ।अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव कराने आये काँग्रेस के पर्यवेक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा कि अबतक कुनकुरी में बगैर किसी विवाद के पूरे सौहार्द के साथ अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होता रहा है वही परम्परा इस बार भी बरकरार रहेगी।नगर पंचायत कुनकुरी राजनीतिक भाईचारे की मिशाल पेश करता रहा है इस बार भी वही मिसाल कायम रखा जाएगा।
आपको बता दें कि सोमबार को अध्यक्ष उपाध्यक्ष होने से एक दिन पहले ही कुनकुरी में काँग्रेस और भाजपा में भारी घमासान शुरू हो गया है।काँग्रेस जहाँ भाजपा के विरुद्ध पार्षदों के खरीद विक्री का गम्भीर आरोप लगा रही है वही शनिवार की रात भाजपा पार्षद पति के साथ कांग्रेसी नेताओं के द्वारा की गई मारपीट के बाद भाजपाई खेमा एक साथ सड़क पर उतरने का एलान कर चुका है ।रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव इस घटना के बाद थाने आकर कार्यवाही नही करने पर जशपुरिहा अंदाज में कार्यवाही करने की चेतावनी दे चुके हैं।
यह बताना जरूरी है कि कुनकुरी नगरपंचायत चुनाव में भाजपा और काँग्रेस के बीच काटे की टक्कर रही लेकिन इस काटे के टक्कर के बीच नगर की सत्ता पे काबिज भाजपा एक पार्षद के चलते बहुमत से दूर हो गई ।इस तरह भाजपा को 7 जबकि कांग्रेस पूरी बहुमत के साथ 8 पार्षद हासिल हुए ।भाजपा को यकीन है कि अध्यक्ष पद पर उनका प्रत्याशी काबिज होगा इसलिए भाजपा न केवल अपना अध्यक्ष प्रत्याशी उतार रही है बल्कि चुनाव जीतने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है ।हांलाकि भाजपा ने खुलकर अपने अध्यक्ष प्रत्याशी का एलान नही किया है।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News