06-January-2020


Munaadi Breaking - सड़क के किनारे मृत पड़ा मिला 24 वर्षीय युवक, बाईक के नीचे दबा मिला…हत्या की आशंका,पूलिस मौके पर ….


जशपुर मुनादी।।

जशपर जिले के तमता में बाईक से दबी एक युवक की लाश मिली है।युवक तमता ग्राम पंचायत का ही रहने वाला है।मृतक युवक का नाम योगेंद्र यादव उम्र तकरीबन 24 वर्ष बताया जा रहा है।शव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मृतक के साथ गांव के ही युवकों के साथ मारपीट हुई थी ।मारपीट की घटना के बाद सड़क पर अगली ही सुबह उसे मृत पाए जाने के बाद मामला संदेहास्पद हो गया है ।बहरहाल ,पूलिस थाना पत्थलगाँव की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जाँच करने में जुट गई है।

https://youtu.be/YGxSsP9nxYo










Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News