सूरजपुर मुनादी।। छत्तीसगढ़ में नशे से जुड़ी घटनाएं रोज सामने आ रही है। एक ऐसा मामला सूरजपुर से अाया है, जहां नशे की लड़ाई में एक पूरा परिवार ही तबाह हो गया है। दरअसल, नशेड़ी बेटे की शराब की लत से माता-पिता समेत पूरा परिवार परेशान था। उसके इस हरकत से तंग आकर पिता और बड़े भाई ने उसे पेड़ पर लटका दिया और ऐसा पीटा कि उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना क्षेत्र के पर्री गांव में जगन्नाथ सिंह (25) आए दिन शराब पीकर परिवार से झगड़ा करता था। रोज की तरह जगन्नाथ नशे में धुत होकर घर आया और पिता रामभरोस सिंह (60) से विवाद करने लगा। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने अपने पिता से ही मारपीट शुरू कर दी। पिता को पीटकर वह घर से बाहर चला गया। कुछ देर के बाद बड़ा बेटा शिवचरण सिंह (28) घर लौटा तो पिता ने उसे पूरी घटना की जानकारी दी। इधर, देर शाम जगन्नाथ नशे में घर लौटा तो फिर से पिता से गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद गुस्साए पिता और बड़े भाई ने मिलकर जगन्नाथ की बेदम पिटाई की। पीटने के बाद पिता-पुत्र ने उसके पैर बांधकर घर के पास के आम के पेड़ से उल्टा लटका दिया और पिटाई शुरू कर दी।
इसके बाद उसके हाथ-पैर खोलकर नीचे उतारा। पिटाई के कारण युवक का गला सूखने लगा तो वह पड़ोसियों और पिता-भाई से पानी पिलाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे किसी ने पानी नहीं दिया। इसके कुछ देर के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शराबी युवक की पिटाई से मौत की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।