अंबिकापुर मुनादी।। आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने एक बार फिर से नशीले इंजेक्शन के एक सप्लायर को पकड़ा है। आरोपी के पास से टीम ने भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन बरामद किया है। पिछले कुछ महीनों के दौरान यह लगातार 25वीं बड़ी कार्रवाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा की टीम कि नशे के सौदागरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज एक बार फिर से उड़नदस्ता कार्यालय अंबिकापुर को मुखबिर से सूचना मिली कि भगवानपुर खुर्द तालाब के पास एक लड़का काले रंग का कपड़ा पहने इंजेक्शन सप्लाई के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। इस सूचना को जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपनी टीम के साथ आदिवासी पारा तालाब के आसपास घेराबंदी कर संदिग्ध उक्त व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अनीश तिग्गा बताया। इस दौरान उसकी तलाशी लेने पर थैले में रखे 42 नग REXOGESIC INJECTION तथा 42 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत करीब 42 हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय अंबिकापुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल दाखिल करा दिया गया है।
नशे के सौदागारों में हडकंप
विदित रहे कि पिछले कुछ महीनों के दरम्यान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की टीम ने नशीले इंजेक्शन और टैबलेट कफ सिरप पर यह 25वीं बड़ी कार्रवाई है। एक के बाद एक लगातार हो रही कार्रवाई के बाद से नशे के सौदागारों में हडकंप मचा हुआ है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
आज की कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता हमराह स्टाफ में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे,रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी सिंह एवं अंजू एक्का की सराहनीय भूमिका रही।