रायपुर मुनादी।। महाराष्ट्र-झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव होगा। इसके लिए भाजपा-कांगेस ने कमर कस ली है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि बृजमोहन ने अपनी पारंपरिक सीट से प्रत्याशी के रूप में एक मात्र सुनील सोनी का नाम दिया था। पार्षद से राजनीतिक सफर शुरू करने वाले सुनील सोनी नगर निगम में महापौर और आरडीए अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें कि रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
भाजपा के लिए सबसे मजबूत सीट माने जाने वाले रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी। प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद बृजमोहन ने सुनील सोनी को बधाई दी। साथ ही क्षेत्र की जनता से समर्थन की अपील भी की है। बता दें कि भाजपा ने 8 राज्यों की 25 लोकसभा-विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
रायपुर की दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तारीख ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि अगले महीने 13 नवंबर को चुनाव वोटिंग की तिथि मिली है और 23 को मतगणना है। रायपुर दक्षिण इस बार बीजेपी के पक्ष में होगी। हम लोग रिकार्ड मतों से जीतेंगे। जिस बात को लेकर हम लोग प्रतीक्षा कर रहे थे, आज उसकी घोषणा कर दी गई है। बता दें कि श्याम बिहारी जायसवाल को पार्टी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाया है।