munaadi news image
June 27, 2022



नंद घर देवादा में श्रेष्ठ कार्यकर्ता व सहायिका सम्मान समारोह आयोजन, 101 नंद घरों के मितानिन हुए उपस्थित, वेदांता समूह के ...........पढिये पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

दुर्ग मुनादी।। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत दुर्ग स्थित नंदघर देवादा- 01 में विगत 6 महीनों में, पोषण वाटिका निर्माण एवं बाल स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में किए गए उत्तम कार्य की समीक्षा के आधार पर नंद घर श्रेष्ठ कार्यकर्ता व श्रेष्ठ  सहायिका को सम्मान दिया गया। 


इस अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि सुमित गंडेजा, परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, पाटन थे और विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत देवादा की सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा थी।


कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमति उर्वशी वर्मा की अगुवाई में राजकीय गीत अरपा पैरी से की गई तत्पश्चात सभी सम्माननिय अतिथियों का श्रीफल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। उक्त अवार्ड रिवार्ड समारोह में कुल 60 से अधिक कार्यकर्त्ता और सहायिका को प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर समान्नित किया गया। नंद घर परियोजना दुर्ग से कलस्टर कोऑर्डिनेटरस संध्या वर्मा और पूनम निषाद भी पुरस्कृत किए गए।



इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए दुर्ग जिले के 101 नंद घरों के सभी पर्यवेक्षक एव मितानिन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन वेदांता समूह के नंद घर ऑपरेशनल पार्टनर संस्था जनमित्रम कल्याण समिति, रायगढ़ द्वारा किया गया। जनमित्रम से जे.पी. जॉर्ज (प्रोग्राम ऑफिसर), जिला कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र साहू एवं पंकज वर्मा द्वारा पूरे कार्यक्रम की निगरानी और कार्यवहन किया गया।


साथ ही, दुर्ग जिले के सभी नंदघर कलस्टर कोऑर्डिनेटरस संध्या वर्मा, हर्षा रानी, पूनम निषाद, दिव्या देवांगन, प्रियंका वर्मा, रीना वर्मा, धारणा बंजारे, साक्षी चंद्राकर, मलेश्वर, मनोज कुमार, नीतीश कुमार, घनश्याम, यमुना देशमुख की भूमिका महत्वपूर्ण रही । कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि श्रीमति उर्वशी वर्मा द्वारा अंत में पूरी नंद घर टीम को बधाई दी गई एवम मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News