जशपुर मुनादी।। खबर जिले के बगीचा से है, जहां तहसील कोर्ट का छत भरभराकर गिर पड़ा, हालांकि घटना में कोई जान माल का नुकसान तो नही हुआ पर जिस तरह यह छत गिरी है, लंच का समय अगर नही होता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
दरअसल यह वाकया आज उस समय घटा, जब तहसीलदार सुनवाई कर लन्च के लिए अपने कोर्ट रूम से निकल ही रहे थे कि अचानक छत भरभराकर गिर पडा, जिसमे तहसीलदार कोर्ट में तहसीलदार की कुर्सी टेबल सब तहस नहस हो गया।
वो तो गनीमत यह भी रहा कि आज कोर्ट में सप्ताह का आखिरी दिन होने के कारण भीड़ भाड़ कम और ऊपर से लंच ब्रेक होना, जिस कारण बड़ी घटना नही घटी, पर जिस तरह इस समय बगीचा का तहसील कोर्ट जर्जर हो चुका है, नवनिर्माण न सही पर मरम्मत की सख्त आवश्यकता तो परिलक्षित होती है।