बिलासपुर मुनादी ।। भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव ने सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल एक सख्श को ऐम्बुलेंस बुलाकर तत्काल सिम्स बिलासपुर रेफर करवाया तब जाकर सख्श की जान बची
दरअसल रतनपुर पेंड्रा रोड के पौड़ी चौक के पास एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह ठोकर मार दी और खून से लथपथ वह सड़क किनारे कराह रहा था इसी दरम्यान सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रतनपुर के उमरिया दादर जा रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप जूदेव की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल ऐम्बुलेंस बुलवाया और पुलिस की मदद से घायको सिम्स रायपुर भेजवाया । घायल की हालत फिलहाल बेहतर है।
प्रबल प्रताप ने बताया कि बिलासपुर. शहर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड पर चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव रहता है यहाँ पर ट्रैफिक लाइट लगाई गई है लेकिन वह बंद है जिसे जल्द शुरू कराया जाना चाहिए व इसी रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है इस पर ट्रैफिक पुलिस को संज्ञान लेकर यहाँ ट्रैफिक सिग्नल लगाना चाहिए और इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किया जाना चाहिए जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चले l स्थानीय प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए l
उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति के शरीर से खून ज्यादा निकल रहा था अगर वक़्त रहते ऐम्बुलेंस नहीं आता तो उसकी जान जा सकती थी लेकिन समय रहते उनके कहने पर तत्काल ऐम्बुलेंस पहुँच गया और घायल अभी खतरे से बाहर है।