munaadi news image
May 25, 2022



Breaking news: मवेशी चराकर लौट रहे ग्रामीणों पर हाथियों ने किया हमला , एक को सूंड़ में लपेट लिया हाथी और 2 लोगो ने ... पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़मुनादी।।   जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांटाझरिया में मंगलवार की रात मवेशी चराकर घर लौट रहे ग्रामीणों पर जंगली हाथियों के दल ने हमला कर दिया। इस घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं दो ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।

रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का आंतक एक लंबे अर्से से लगातार जारी है। जंगली हाथी और मानव के बीच द्वंद में कभी हाथी तो कभी इंसानों की मौत की घटना लगातार घटित हो रही है।  बीती रात मवेशी चराकर घर लौट रहे ग्रामीणों पर घरघोडा वनपरिक्षेत्र के कांटाझरिया बीट के सहनी बंधान के पास जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान जहां दो ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचा ली। वहीं कांटाझरिया निवासी आनंदराम यादव पिता सिदार यादव 40 हाथियों के चपेट में आ गया। जिससे जंगली हाथियों के भारी भरकम पैरो तले कुचले जाने से ग्रामीण की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना की सूचना के बाद बुधवार को वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की इसके पश्चात तत्कालीक सहायता के रूप में मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये की राशि वन अधिकारियों ने दी है। पिछले कुछ दिनों से 11 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। वन विभाग के द्वारा हाथी आमद की सूचना मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगली की जाने से रोका जा रहा है। जंगली हाथियों के आने से कांटाझरिया सहित आसपास के आधा दर्जन गांव में दहशत का माहौल है।


इस संबंध में घरघोडा वन परिक्षेत्र के प्रभारी रंेजर छोटेलाल डनसेना ने बताया कि बीती रात कुछ ग्रामीण बोडा से मवेशी चराकर वापस अपने गांव कांटाझरिया जा रहे तभी दो हथियारा हाथियों का दल था जिससे ग्रामीणों का सामना हो गया। इस दौरान दो ग्रामीणों ने भागकर अपनी बचा ली, वहीं एक ग्रामीण हाथियों के गिरफ्त में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को तत्कालीक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News