अंबिकापुर मुनादी ।।
धान खरीदी को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्ह्य नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिले के कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को जिले के लखनपुर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है वही इसी क्षेत्र के 2 समिति प्रंबधको के मानदेय रोकने के निर्देश दिए है।
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर को लखनपुर तहसील के कुन्नी धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी को लेकर लापरवाही की शिकायत मिली थी ।शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने यहां के तहसीलदार और नायाब तहसीलदार दोनो को शो काज नोटिस जारी किया है जबकि धौरपुर और लखनपुर समिति में अनुपात के अनुसार धान खरीदी नहीं किए जाने के कारण दोनो समिति के प्रबंधकों के मानदेय रोकने के आदेश दे दिए है।
इतना ही नही कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को ही एक राइस मिल को सील करने का आदेश जारी कर कर दिया है जबकि 5 राइस मिलरो को भी नोटिस जारी किया गया है।धान के उठाए व कस्टम मिलिंग में घोर लापरवाही बरतने वाले राइस मिल श्याम फूड प्रोडक्ट को सील करने के आदेश दे दिए है वही नागरिक आपूर्ति के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 राइस मिलार्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।
कलेक्टर ने साफ साफ कहा है कि धान खरीदी को लेकर किसी तरह की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।शासन की मंशा के अनुरूप सभी धान खरीदी केंद्रों में पंजीकृत किसानों से धान की खरीदी की जाय ।किसानों को समय से वारदाना उपलब्ध कराया जाय ।