रायपुर मुनादी।।Coronavirus प्रदेश में फिर से तेजी से पांव पसारता हुआ दिख रहा है। गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 700 नए मरीजो की पहचान हुई है और 7 लोगो की मौत का कारण भी coronavirus बताया जा रहा है।
मरने वाले 7 लोगों में एक 28 वर्षीय युवक भी शामिल है । सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 4 लोगो की मौत हुई है जबकि दुर्ग में 2 और बेमेतरा में 1 मौत हुई है।प्रदेश में गुरुवार को 14 हजार8 सौ 51 लोगो की जांच हुई जिसमें 7 सौ कोरोना के नए मरीजो की पहचान हुई है।राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 102 नए मरीजो की पहचान हुई है जबकि दुर्ग 101 नए मरीजो के आंकड़ो के साथ दूसरे नम्बर पर है।
तीसरे नम्बर पर राजनांदगांव है जहां 79 नए मरीज मिले है जबकि कोरबा में 68 रायगढ़ में भी 30 नए मरीजो की पहचान हुई है ।इस तरह प्रदेश के 27 जिलों से नए मरीजो के जो आंकड़े आ रहे हैं उसके मुताबिक 700 नए मरीजो की पहचान हुई है ।प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट अब 4.71 तक पहुँच गया है।