munaadi news image
October 02, 2024



स्वच्छ भारत मिशन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का हुआ प्रसारण, रायगढ़ की मोनिका इजरदार हिस्ट्री चैनल पर आईं नजर

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। आज के दिन ही देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी। उसके 10 साल होने पर हिस्ट्री 18 चैनल ने विगत 2 अक्टूबर रात 10 बजे जनांदोलन नमक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया। जिसमें रायगढ़ की बेटी मोनिका इजारदार भी नजर आईं। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में स्वच्छ भारत मिशन के लिए उसके अवदानों को भी छायांकित किया गया है। 


2018 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों में शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने तथा पूरे जिले को ODF घोषित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मोनिका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित भी किया था। हिस्ट्री 18 चैनल का का डॉक्यूमेंट्री चूंकि स्वच्छ भारत मिशन के प्रोग्राम से जुड़ा है। इसलिए इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को इसमें जगह दी गई है। इसमें मोनिका अपनी टीम के साथ इस डॉक्यूमेंट्री में मौजूद है। 


इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण COLOSCIUM MEDIA PVT LTD  द्वारा की गई है, इसकी शूटिंग रायगढ़ में एक वर्ष पहले हुई थी। इस फिल्म का टीजर भी इंस्टाग्राम में जारी किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रसून जोशी आदि से भी बातचीत की गई है। पूरी डॉक्यूमेंट्री ही ODF पर आधारित है और इसमें बताया गया है कि इसे मुहिम बनने के पीछे किन लोगों का हाथ रहा है। 


यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म हिस्ट्री 18 के अलावा इसके तमाम सहयोगी चैनल पर भी एक साथ प्रसारित किया गया  इनमें News18 इंडिया, CNBC Awaaz, News18 Bihar/Jharkhand,News 18 UP/UK,News18 MP/Chhattisgarh, News18 Punjab,News18 Rajasthan,News18 JKLHH, News18 लोकमत, News18 गुजरात, News18 Assam/NE

News18 Bangla, News18 ओडिया, CNN-News18 प्रमुख हैं। 


जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे जिले को ODF करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद मोनिका को देश और प्रदेश के कई मंचों पर समानित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल द्वारा नारी रत्न सम्मान भी मोनिका के खाते में दर्ज है। 


मोनिका ने समझ में जागरूकता लाने का यह काम अबतक जारी रखा है । जिले में मोनिका MHM के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक कर रही है और पूरे जिले को शत प्रतिशत सेनेटरी पैड के उपयोग करने वाला जिला बनाने को लेकर प्रयासरत है। उनके इस कार्य को UNICEF सहित कई राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय संस्थाओं ने सराहा है। 


हिस्ट्री 18 से पहले भी कई चैनल्स ने इनके ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाई है । जब भी स्वच्छ भारत अभियान संबंधी कोई डॉक्यूमेंट्री का निर्माण होता है मोनिका का नाम उसमें जरूर होता है। NET GEO  चैनल ने भी अपने डॉक्यूमेंट्री में उन्हें प्रमुख स्थान दिया था। स्वच्छ भारत मिशन का एक शोध पत्र पेंसिलविनिया यूनिवर्सिटी (USA ) द्वारा तैयार किया गया था जिसमें भी मोनिका के कार्यों को प्रमुखता से रेखांकित किया गया था।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News