munaadi news image
September 08, 2022



Watch Videoडॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन ही मेरी प्रेरणा, उनकी कही हर बात से मैं प्रभावित - ओम प्रभु, नीट के स्टेट टॉपर ने की मुनादी से खास बातचीत

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET में छत्तीसगढ़ से टॉप करने वाले ओम प्रभु से मुनादी ने खास बातचीत की। अपनी एजुकेशनल जर्नी से लेकर नीट एग्जाम को कैसे क्रैक किया। इन सभी मुद्दों में विस्तार से बात की। हमारी बातचीत को हम सवाल - जवाब के फॉर्मेट में आप तक पहुंचा रहे हैं। 

सवाल-आप ने नीट के लिए तैयारी कैसे की। 

जवाब-10 वी के बाद से ही मैने तैयारी शुरू कर दी थी। क्योंकि इसके बाद ही सारा प्रेशर आता है। 

सवाल-आपके पढ़ाई के घंटे कितने थे। खासकर नीट को लेकर। 

जवाब-हर स्टूडेंट के लिए स्टडी आवर (पढ़ाई के घंटे) अलग हो सकता है। मैने लगभग आठ घंटे तक पढ़ाई की है। स्कूल की टाइमिंग को जोड़कर। 

सवाल-आपने किसी कोचिंग का सहारा लिया। 

जवाब-घर में रहते हुए कोचिंग के लिए सबसे बेस्ट तरीका ऑनलाइन  कोचिंग है। मैने भी ऑनलाइन क्लास ली थी। 

 सवाल-बच्चे गणित के नाम से भी डरते हैं। आपके इस विषय से जुड़ने के क्या कारण रहे। 

 जवाब-  फिजिक्स- केमेस्ट्री को लेकर डर का माहौल बना दिया गया है। जबकि इस विषय में आप रुचि लेने लगे तो 10 घंटे पढ़ने के बाद भी आपको बोरियत महसूस नहीं होगी। 



 सवाल-10 वीं के बाद अगर दिशा बदलनी होती है तो आपको अपना फेवरेट सब्जेक्ट कैसे समझ आया। 

 जवाब-हर किसी के लिए यही कहना चाहूंगा की आप सभी विषयों को एक बार पढ़कर देखें। जिस सब्जेक्ट में आपको मजा आने लगे उसे ही आगे भी फॉलो करें। 

 सवाल-आपके मार्गदर्शक कौन थे। किनसे आप सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 

 जवाब-मेरे मार्गदर्शक माता पिता और गुरु है। मैं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी के जीवन से बेहद प्रभावित हूं। 

 सवाल-नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए कोई सलाह जिससे उनकी राह आसान है। 

 जवाब-पहले तो आपको पता होना चाहिए की आप मेडिकल फील्ड में ही जायेंगे। दूसरा एक बार अपनी रुचि पता होने के बाद आपको बिना रुके बिना थके लगातार लगे रहना। 

 सवाल-आपकी हॉबीज क्या है। खेलकूद में क्या शौक रखते हैं। 

 जवाब - मुझे बुक पढ़ना बेहद पसंद है। इसके अलावा शतरंज और बैडमिंटन खेलने में दिलचस्पी रखता हूं।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News