रायगढ़ मुनादी।। तालाब के गहरे पानी डूबने से एक हाथी शावक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला छाल रेंज का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में बीती रात अपने दल के साथ विचरण कर रहा हाथी शावक पानी पीने जाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब तालाब की और गाँव के ग्रामीणों ने पानी में तैरता हुआ हाथी शावक का शव देखा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। गाँव के ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा।
बताया जा रहा हैं की राजस्व विभाग कि जमीन में बने तालाब हाथी शावक की लाश मिलने की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाने के प्रयास में जुटी हुई है।