रायगढ़ मुनादी।। वैदिक इंटनेशनल स्कूल रायगढ़ जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है यहाँ शिक्षा के साथ ही साथ अन्य शैक्षिक गतिविधियों को भी प्राथमिकता दी जाती है। इसी क्रम में छात्रों के मार्गदर्शन करने व उनको लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री गिरिजा शंकर पांडे जी ने एक शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन कराया।
जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रथम IAS ऑफिसर ओ पी चौधरी महोदय को सादर आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय द्वारा ओ पी चौधरी जी को पुष्प गुच्छ भेंट करके हुई। व साथ ही प्राचार्य जी द्वारा एक ओजस्वी वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात ओ पी चौधरी जी द्वारा अपने जीवन के संघर्ष को याद करते हुए छात्रों को मुश्किल परिस्थितियों से निकलने की कला बताई गई।
विद्यार्थियों को शिक्षा की अनिवार्यता तथा अपने लक्ष्य के प्रति भी सचेत रहने की बात कही । IAS प्रतियोगिता के लिए पाँच मूल मंत्र दिया जिसमें भाषा ज्ञान, आंतरिक कौशल, लेखन कौशल, मंचीय अभिव्यक्ति , नियमित अभ्यास आदि प्रमुख थे।
विद्यालय के छात्रों द्वारा ओ पी चौधरी जी से अनेकानेक प्रश्न पूछे गए जिनसे उनकी भविष्य की योजनाओं से सम्बंधित सारी शंकाये समाप्त हो गई ।अन्त में प्राचार्य महोदय के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई।