जशपुर मुनादी।। जशपुर के सरकारी शराब दुकानों में ग्राहकों से लूट मची हैं।सारे नियमों को राख पर रखकर और बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ ग्राहकों से मनमानी रुपए लिए जा रहे है।खाश बात ये कि बिल मांगने पर ग्राहकों को बिल भी नहीं दिया जा रहा है।
शराब दुकान में ग्राहकों से लूट खसोट का यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन ताजा मामला जशपुर शराब दुकान का है ।यहां शराब खरीदने आए ग्राहकों की शिकायत है की शराब दुकान से उन्हें शराब का बिल नहीं दिया जाता और उनसे हर शराब की बोतलों में 20 से 50 रुपए अधिक रेट लिए जा रहे है ।ग्राहकों द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है शराब दुकान की गद्दी में बैठे कर्मचारी उल्टा ग्राहकों से ही बदतमीजी पर उतारू हो जाते है।
ग्राहकों की शिकायत पर मुनादी की टीम जबशराब दुकान पहुंची तो ग्राहकों ने दुकानदारों के सामने मुनादी डॉट कॉम को बताया कि यहां हर शराब की बोतल का दाम प्रिंट रेट से 20 से 50 रुपए ज्यादा लिए जाते है।
मुनादी डॉट कॉम के कैमरे पर ग्राहकों ने जैसे ही खुल्लम खुल्ला आरोप लगने शुरू हुए और कैमरे का रुख दुकानदारों की और जैसे किया गया एक एक करके सभी दुकानदार दुकान छोड़कर दुकान से बाहर भाग गए।
इस मामले में या ऐसे मामले में किस तरह की करवाई होती है उसे या तो प्रशासन को पता हैं या आबकारी विभाग को लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि प्रशासन या आबकारी विभाग द्वारा इस तरह के कई बार मामले सामने आने के बाद भी करवाई नहीं करता ।
ताजा मामले में जिला आबकारी अधिकारी से दूरभाष पर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।यह बताना जरूरी है कि पूरे जिले में शराब का बिल नहीं दिया जाता ।प्रिंटर खराब होने का पहले बहाना बनाया जात है और बाद में प्रिंट रेट से भी ज्यादा के दाम ग्राहकों से वसूले जाते हैं। इससे पूर्व में भी प्रिंटर खराब होने की खबरें सोशल मीडिया में आ चुकी हैं साथ ही साथ ग्राहकों से अनाप शनाप रुपयों की वसूली की जानकारी भी आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई लेकिन मजाल है कि इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई कर दे ।