बिलासपुर मुनादी।। एसीबी की टीम ने आज तड़के बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के नूतन चौक स्थित सरकारी निवास में छापामार कार्रवाई की। यहां कई घंटे DEO से ACB की टीम ने पूछताछ किया, जिसके बाद ACB की टीम DEO को लेकर पुराने कंपोजिट बिल्डिंग स्थिति उनके कार्यालय पहुंची। यहां भी लंबे पूछताछ के साथ दस्तावेजों की जांच की गई।
बताया जा रहा है, DEO टीआर साहू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर ACB की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। अलग - अलग जगहों पर पदस्थापना के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का उन पर आरोप है। हालाकि, जांच के बाद ACB की टीम ने DEO को छोड़ दिया है। ACB अधिकारियों का कहना है, शिकायत मिली थी, जिसपर जांच की जा रही है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इधर कवर्धा में भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के ठिकानों पर आज सुबह से छापा मार कार्रवाई की गई। टीआर साहू कवर्धा स्थित जी श्याम नगर के निवासी हैं। आज सुबह तड़के छः बजे कवर्धा स्थित निवास पर भी एसीबी के 6 सदस्यीय टीम ने दस्तक दी और मकान के भीतर उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। बता दें कि टीआर साहू कवर्धा में भी बीईओ के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी भी कवर्धा जिले में शिक्षिका है।