बलौदाबाजार/ दुर्ग मुनादी।। छत्तीसगढ़ में तस्करों का जाल फैलता ही जा रहा है। इसे रोकने के लिए तरह-तरह उपाय किए जा रहे हैं, लेकिन गांजे की तस्करी नहीं रुक रही है। गांजे तस्करी दो रविवार को दो मामले सामने आए हैं।
पहला मामला बलौदाबाजार जिले में नाकेबंदी कर करीब सवा दो करोड़ और दुर्ग जिले में एक क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले में 752 किलो गांजे के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की कीमत 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी एंबुलेंस में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक एंबुलेंस से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। यह एंबुलेंस रविवार की सुबह करीब 10 बजे सारंगढ़-बिलाईगढ़ की ओर से बलौदाबाजार की ओर आ रही है। इस पर पुलिस ने पटपर चौक पेट्रोल पंप के पास नाकेबंदी की और एंबुलेंस को रुकवा लिया। तलाशी के दौरान एंबुलेंस से 24 प्लास्टिक की बोरी में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने 15 लाख कीमत की एंबुलेंस, 50 हजार रुपए सहित 2 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग के कुम्हारी निवासी सागर चौहान और यूपी के मिर्जापुर निवासी वकील कुमार गौतम है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम गांजा ओडिशा से लेकर मध्य प्रदेश जा रहे थे। फिलहाल पुलिस एंबुलेंस मालिक हेमंत सिंह, कोरबा निवासी अब्दुल अंसारी और भिलाई निवासी प्रतीक की तलाश कर रही है और पूछताछ की जा रही है।
दूसरी ओर, दुर्ग जिले में दो अलग-अलग प्रकरणों गांजा तस्करी करन वाले आरोपियों को आरपीएफ और सुपेला थाना पुलिस पकड़ा हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से एक क्विंटल से अधिक का गांजा बरामद किया गया है। रेलवे पुलिस ने चेंकिग के दौरान पुरी अहमदाबाद ट्रेन में 68 किग्रा से अधिक गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।