बिलासपुर मुनादी।। प्रदेश में डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ्लू ने दहशत फैला दी है। इस वायरस से दो महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कोरिया के पंडोपारा निवासी कॉलरीकर्मी की 51 वर्षीय पत्नी को सर्दी, खांसी के साथ तेज बुखार आने पर वायरल फीवर का इलाज किया जा रहा था। ज्यादा कफ बनने और कमजोरी के कारण महिला को जिला अस्पताल लाया गया था। वहीं जांजगीर-चांपा जिले के लछनपुर गांव निवासी 66 साल की महिला ने भी दम तोड़ दिया है। उसे कुछ दिन पहले बिलासपुर के ही अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, CMHO डॉ प्रभात श्रीवास्तव के मुताबिक वहीं 7 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसमें बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर और कोरिया जिले के मरीज हैं। इस दहशत के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू के कुल 9 मरीज सामने आए हैं। इसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव दो महिला मरीजों की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। अपोलो अस्पताल में दोनों महिला मरीजों का उपचार चल रहा था। इसमें एक मरीज कोरिया और दूसरी जांजगीर की रहने वाली थी। फिलहाल चार स्वाइन फ्लू मरीजों का अपोलो में इजाज चल रहा है, जिसमें बिलासपुर, GPM जिला और जांजगीर के मरीज शामिल हैं।
मरीज की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित इलाकों में घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बारिश में किसी भी वायरस का असर ज्यादा रहता है, स्वाइन फ्लू में सर्दी, बुखार, जुकाम के सामान्य लक्षण रहते हैं, लेकिन यह सामान्य दवा से ठीक नहीं होता है, इसलिए इधर-उधर इलाज न कराएं और जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच कराएं।