मनेंद्रगढ़ मुनादी।। राजधानी रायपुर के बाद अब महेंद्रगढ़ में भी फायरिंग हुई है। दरअसल, यहां के ग्राम सिरौली में बाइक सवार 2 अज्ञात हमलावरों ने टीचर के घर में घुसकर उसे गोली मारकर भाग गए। घटना के बाद से हमलावरों की तलाश की जा रही है। इसके लिए जिले में अलर्ट जारी किया है। साथ ही नाकेबंदी भी की है। घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उसका प्राथमिक उपचार जारी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ इलाके में सिरौली वार्ड क्र. 9 निवासी 50 वर्षीया कुंती अगरिया पति स्व. रामरूचि के निधन के बाद शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोथारी में अनुकंपा नियुक्ति के रूप में भृत्य के पद पर पदस्थ है। घायल की बेटी दीपिका (24)ने बताया सोमवार शाम उसकी मां घर पर अकेली थी और वह बाजार गईं थी। रात 8 बजे वह बाजार से घर लौटी तो उसकी मां घर के एक कमरे में लहुलुहान मिली।
बेटी के अनुसार सोमवार को साढ़े 7 बजे 2 हमलावार बाइक पर आए और पीने का पानी मांगा। वह पानी लेकर आई तो उनमें से एक ने उस पर गोली चला दी। बेटी ने पड़ोसियों की मदद लेकर मां को मनेंद्रगढ़ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार गोली महिला के दाहिने सीने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर करेंगे।