महासमुंद मुनादी।।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस द्वारा शुरू किए गए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान, 'खाकी के रंग, स्कूल के संग' को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया है।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई ने मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में महासमुंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का इस उपलब्धि के लिए सम्मान किया।
महासमुंद एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने मात्र दो महीने की छोटी अवधि में 20,000 से अधिक स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम से जुड़े मुद्दों पर जागरूक करते हुए शिक्षित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान साइबर जागरूकता से संबंधित एक वीडियो भी लॉन्च किया गया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर महासमुंद पुलिस अधीक्षक को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।