munaadi news image
June 10, 2024



Munadi Big Breaking: धार्मिक स्थल तोड़ने से नाराज सतनामी समाज का हिंसक प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर में आगजनी, तोड़फोड़ भी, पुलिस बल तैनात

munaadi news image
munaadi news image

 बलौदाबाजार मुनादी।। जिले के अमर गुफा में तोड़फोड़ और जैतखाम को तोड़ने के विरोध में आज सतनामी समाज ने जमकर  प्रदर्शन किया। लोगों ने कलेक्ट्रेट में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बीच कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट में आगजनी की। इसके बाद लोगों की पुलिस और कर्मचारियों के साथ झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान एसपी ऑफिस में भी आग लगाई गई है। बता दें कि इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा था कि पूरे मामले की न्यायिक जांच की जाएगी।


जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार में मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर के रेलिंग भी तोड़े गए। मीडिया कर्मियों के साथ भी मारपीट की गई कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं अनेको पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। भीड़ ने कलेक्ट्रेट जाने के सभी मार्ग अवरोधित कर दिया। सतनामी समाज के इस उग्र आंदोलन में पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं।  जानकारी के मुताबिक 20-25 दिन पहले कस्बे के गिरौधपुरी में सतनामी समुदाय का धार्मिक स्थल जैतखाम तोड़ दिया गया था। जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।


पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं और पुलिस दोषियों को बचा रही है। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए। पथराव के दौरान पुलिसकर्मी खुद की जान बचाकर कार्यालयों में छिपे रहे। बताया जा रहा है कि भीड़ उग्र हो रही थी, लेकिन लाठीचार्ज के आदेश नहीं मिले। इसके चलते पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News