munaadi news image
July 19, 2023



नयी सोच, नव कार्य व सेवा में समर्पण से बनी, पूर्व ग्रेटर अध्यक्ष "उमेश थवाईत" की नव पहचान, जानिए उनकी उपलब्धि

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।।  इस जमाने में हर कोई चाहता है कि मेरी एक अलग पहचान बने और मेरी कार्यशैली समाज के हर किसी के लिए मिसाल बने। मगर मन की उस चाहत को पूरा करने के लिए व्यक्ति में अच्छी सोच और उस ख्याल को नव्यता देने की कला के साथ - साथ मृदुभाषी, विनम्रता, समदर्शिता दूरदर्शिता, व्यवहारिकता, सामंजस्य भाव में दक्षता, कार्य के प्रति पूर्ण समर्पणता का गुण होना भी नितांत आवश्यकता है। तभी एक खूबसूरत सौम्य व खुशबू से परिपूर्ण व्यक्तित्व का पुष्प प्रकट होता है और जिसकी मदमस्त खूशबू दूर तलक जाकर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित व प्रसन्नचित करने में पूरी तरह से कामयाब होती है और ऐसे ही शख्स समाज के लिए मिसाल बनते हैं साथ ही समाज में खूबसूरत गुल की तरह महकते हैं तो एक हसीन नूर की मानिंद चमकते भी हैं।


 व्यक्तित्व के इन्हीं तमाम गुणों में परिपूर्ण हैं रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर 2022-23 के पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत। श्री थवाईत अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के माध्यम से विगत कई वर्षों से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और समाज की सेवा में पवित्र मन से सदैव समर्पित भी हैं। इनकी यादगार कार्यशैली से समाज के हर वर्ग के लोग वाकिफ़ हैं साथ ही अपने विराट व्यक्तित्व की आभामंडल, नेक कार्य शैली व क्लब सदस्यों के सभी सदस्यों के साथ मिलकर पवित्र सेवा से अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान पूरे जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। 


व्यक्तित्व परिचय---  

उमेश थवाईत - - पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर 

पिताजी - - श्री खगेश्वर थवाईत ग्रेजुएट 

माताजी - - श्रीमती वसुंधरा थवाईत ग्रेजुएट 

जीवन संगिनी - - दिशा थवाईत एम ए 

बच्चे - - प्रंजना थवाईत, स्पृहा थवाईत 

शिक्षा - - एम कॉम रायगढ़ 

व्यवसाय - - उमेश ट्रैव्लस व सामाजिक कार्य 

समाज सेवा - - विगत एक दशक से 

जीवन के आदर्श - - माता - पिता और परिवार 

जीवन का उद्देश्य - - परहित सेवा। 



उपलब्धियों से भरा रहा वर्ष  

मृदुभाषी रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर 2022 - 23 के पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने सभी क्लब साथियों के साथ मिलकर विगत 16 जून 2022 को शाला प्रवेश महोत्सव, 21 जून योग दिवस, 1 जुलाई डॉक्टर्स डे, 1 जुलाई सीए डे, 25 जुलाई शपथ ग्रहण, 5 अगस्त चित्रकला प्रतियोगिता, आजादी का अमृत महोत्सव, 29 अगस्त मंदबुद्धि बच्चों को मीना बाजार भ्रमण, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत हेमू कॉलोनी चौक में और राखी भेंट मुलाकात के तहत चौक की जमीन आवंटन पर चर्चा, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस, 12 नवंबर को वॉल पेंटिग प्रतियोगिता, 22 को स्वास्थ्य शिविर केराझर, 28 दिसंबर स्वास्थ्य शिविर सरई भदर,और 4 जनवरी 2023 को औरा भांठा स्वास्थ्य शिविर, 25 जनवरी को कवि सम्मेलन, 17 मार्च को उमंग कॉनक्लेव आयोजन, 27 मार्च सामुदायिक कन्या विवाह 90 जोड़ियों को उपहार सामाग्री, 5 अप्रैल को रोटरी पिकनिक गोवा, केलो संरक्षण महाअभियान में रोटरी क्लब की सहभागिता व 1,2, 3 जून को राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को खाना खिलाया गया। नटवर स्कूल के सामने तोड़ाराम जोगी उद्यान का खूबसूरत ढंग से जीर्णोद्धार व "आई लव रायगढ़" का नव प्रतीक को अपनी एक नयी सोच व अथक प्रयास से नव आयाम दिया। जिसकी सर्व समाज में व पूरे जिले में बेहद सराहना हो रही है। इसी तरह पूरा वर्ष स्वास्थ्य, शिक्षा व विभिन्न प्रकार से सामाजिक सेवा कार्य से लबरेज रहा। जिससे समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हुए। वहीं अपनी बागडोर 25 जुलाई के बाद से विकास अग्रवाल को सौंपेंगे जो सत्र 2023–24 में अध्यक्ष पद पर आसीन होंगे। 


जारी रहेगा सेवा कार्य 


पूर्व ग्रेटर क्लब अध्यक्ष उमेश थवाईत ने अत्यंत विनम्रता से कहा कि क्लब के साथ जुड़कर सभी मित्रों के साथ मिलकर मुझे समाज सेवा करने का परम सौभाग्य मिला। जिसमें क्लब के सभी सदस्यों का अपार सहयोग व स्नेह मिला व मिल रहा है जिसका सदैव मैं आभारी रहूँगा साथ ही रोटरी क्लब अॉफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी पदाधिकारियों व सम्मानीय सदस्यों के सानिध्य में रहकर प्रतिपल निर्देशानुसार हर संभव सहयोग के लिए भी तत्पर रहूँगा व सेवा कार्य भी जारी रहेगा क्योंकि मेरे भी जीवन का मूल उद्देश्य समाज सेवा है और लोगों के अधरों में मुस्कान देखकर ही मुझे हृदय से खुशी होती है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News