डेस्क मुनादी ।। आज से मेरा चेहरा पहचान लो दुबारा अगर बोले न.... तुम बहुत बोलने लगे हो .. सीखा दूँगा मैं.... यह कोई फिल्मी डॉयलॉग नहीं बल्कि एक सख्श का वायरल वीडियो है ।वायरल वीडियो में यह सख्श एक पुलिस वाले को यही बोलकर धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है।उससे बड़ी बात ये कि इस सख्श के आगे वर्दीधारी पुलिस भी नतमस्तक दिखाई दे रही है ।
सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है । यहाँ के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया पुरवा के आयुर्वेदिक अस्प्ताल में ड्यूटी कर रहे एक पुलिसवाले के सामने यह सख्श अस्प्ताल का दीवार फांदकर अस्प्ताल के अंदर आ घुसा । अस्प्ताल की ड्यूटी कर रहे वर्दीधारी पुलिसवाले ने जब उसे टोका और दीवार फांदकर आने में आपत्ति जताई तो सख्श गुस्से से आग बबूला हो गया और उलटा पुलिसवाले को ही धमकाने लगा । इस दबंग सख्श का नाम शानू बताया जा रहा है।
बहरहाल इस वायरल वीडियो क्या संदेश दे रहा है यह कहने और बताने की जरूरत नहीं है ।जरूरत यह सोचने की है कि अगर राम राज्य याने योगी राज में लोग वर्दी से इतना बेखौफ हो जाएंगे तो बाबा के बुलडोजर कानून का क्या होगा ?