munaadi news image
June 15, 2023



नीट की इम्तिहान में शौर्या ने शानदार कामयाबी हासिल कर परिवार व शहर को किया गौरवान्वित,प्रथम प्रयास में सफल रही प्रतिभावान शौर्या

munaadi news image
munaadi news image


रायपुर मुनादी।। कहा जाता है कि जब अर्जुन की तरह लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी कार्य को पूरे मनोयोग से समर्पित होकर किया जाता है तो सदैव उसका परिणाम भी सुखद समक्ष आता है और उसे देख - सुन हर किसी का मन भी खुशी से निहाल हो जाता है। कुछ यूँ ही उक्त अशआर को आत्मसात करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर मेहनत कीं होनहार शौर्या ने उसी का ही प्रतिफल है कि पहली ही बार में नीट की इम्तिहान में कामयाबी हासिल करने में कामयाब हुईं। उनकी इस शानदार सफलता से परिवार व शहर भी खुशी से गौरवान्वित हुआ है। 


ये हैं होनहार शौर्या 


प्रतिभा से लबरेज बचपन से कुशाग्र बुद्धि की शौर्या जांजगीर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति व जनसंपर्क संचालनालय, रायपुर में पदस्थ सयुंक्त संचालक धनंजय राठौर की सुपुत्री है। उनकी माँ रोशनी राठौर आकाशवाणी रायपुर में कम्पीयर के रुप में कार्यरत हैं। वहीं शौर्या की बहन सौम्या महाराष्ट्र (मुम्बई) से लाॅ की पढ़ाई कर रही हैं। शौर्या प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने सीबीएसई 12 की परीक्षा में 93 प्रतिशत हासिल कर बाजी मारी थी। इसी तरह NEET UG 2023 की परीक्षा में भी प्रथम प्रयास में ही 575/720 अंक अर्जित कर  परिवार और राठौर समाज को गौरवान्वित की हैं। शौर्या आगे डाॅक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है।

 

मिल रही हैं शुभकामनाएँ 


प्रतिभावान शौर्या राठौर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय बड़ों के मार्गदर्शन, आशीर्वाद और अपने परिवार जनों के स्नेह, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। शौर्या को उनके इस उपलब्धि पर परिवारजन, रिश्तेदारों, दोस्तों सहित  समाज के लोगों ने बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ संप्रेषित कर रहे हैं। वहीं उनका कहना है कि युथ वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से समर्पित रहें तभी एक दिन अवश्य कामयाबी मिलती है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News