सरगुजा मुनादी।। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजनइस बार भी किया गया, जिस प्रतियोगोता में सरगुजा जिले से भी अलग अलग वर्गों में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जहां 50 मी ओपन साइट राइफल मैन वर्ग में आसिफ अली ने विगत वर्षों में स्थापित कीर्तिमान को तोड़ते हुए 600 में से 528अंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया! वहीं इसी वर्ग में ही मिलिंद राज सिंह ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया।
इसी वर्ग के टीम इवेंट में आसिफ अली, मिलिंद राज सिंह और वकील फिरदौसी ने जहां गोल्ड मेडल हासिल किया, और शाहजाद खान, जावेद खान और आदित्य गौतम ने सिल्वर मेडल हासिल कर सरगुजा का नाम रोशन किया है।
इसके आलावा 50 मी. ओपन साइट 3 पोजीशन पुरुष वर्ग में शाहजाद खान ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं इसी वर्ग के ही टीम इवेंट में शाहजाद खान, जावेद खान, और अदीब सिद्दिकी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा कर अपने को साबित किया।
इसके अगले वर्ग में ज़ैनुल हसन फिरदौसी ने 50 मी ओपन साइट मास्टर मेन में सिल्वर मेडल और 10 मी एयर राइफल मास्टर मेन वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया, वहीं 50मी ओपन साइट जूनियर वर्ग में ज़ीशान फिरदौसी ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया, और 50 मी ओपन साइट 3 पोजीशन मास्टर मेन वर्ग में सफदर अली ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया।
आगामी होने वाली जोनल प्रतियोगिता के प्री नेशनल एवम जी वी मावलंकर के लिए आसिफ अली, जावेद खान, मिलिंद राज सिंह, अभिषेक यादव एवं पवन बायन का चयन हुआ है।
वहीं कोच एवं खिलाड़ी शकील फिरदौसी का चयन नेशनल खेलने के लिएहुआ है। हम आपको यह भी बता दें कि जिस तरह सरगुजा में शूटिंग के लिए सरगुजा से खिलाड़ी आगे निकल कर आ रहे हैं, वो निश्चित ही इस जिले का मान शूटिंग जैसे खेल में आगे बढ़ा रहे है, बेहतर होगा कि प्रशासन उनका सहयोग करे तो, इन खिलाड़ियों को और बड़ी प्रतियोगिताओं में आगे खेलते देख सकेंगे।