जशपुर मुनादी।।हिंदू धर्म में करवा चौथ सुहागिनों के लिए बहुत खास विशेष व्रत होता है। महिलायें अपने पति की लंबी आयु और मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चाँद की विधिवत पूजा करके व्रत खोलती है। इस वर्ष करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को मनाया गया ।
इस वर्ष करवा चौथ पर बेहद दुर्लभ और खास संयोग बना था । बताया जा रहा है कि 46 साल बाद करवा चौथ पर दुर्लभ संयोग बना हैं। व्रत स्वार्थ , सिद्धि, महालक्ष्मी और बुधादित्य योग में मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 1975 में करवा चौथ पर ऐसे दुर्लभ संयोग बने थे।
करवा चौथ के व्रत का शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर चतुर्थी तिथि सुबह 1:59 से शुरू हो कर 14 अक्टूबर दोपहर 3:08 में खत्म हो जाएगा। पूजन का मुहूर्त शाम 5:46 से शुरू होकर शाम 7:08 मिनट में समाप्त हो गया । पूजा की अवधि केवल 1 घंटे22 मिनट की रही । महिलाओं ने करवा चौथ की पूजा के बाद चाँद की पूजा एवं अर्क देकर अपना व्रत खोला ।