डेस्क मुनादी।।सरकार स्कूली शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए आये दिन नई नई योजनाओं को विस्तार देने में जुटी हुई है लेकिन बावजूद इसके शिक्षा का स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा जब स्कूलों का निरीक्षण करते हुए विरसा ब्लॉक के एक स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे।यहां पहुंचकर उन्होंने स्कूल में पढ़ रहे छात्रों से गणित का एक सवाल हल करने को कहा तो बच्चे सवाल हल नही कर पाए ।छात्रों द्वारा सवाल नहीं किये जाने के बाद कलेक्टर ने स्कूल की प्रधानपाठिका को सवाल करने को बोल दिया लेकिन प्रधानपाठिका भी सवाल हल नही कर पाई।
रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टर ने प्रधानपाठिका सोना धुर्वे को 441 को 4 से भाग देने को कहा बमुश्किल उन्होंने भाग तो दे दिया लेकिन इसका उत्तर गलत निकला ।फिर कलेक्टर ने प्रधानपाठिका से पूछा कि उत्तर सही है या गलत इसका पता कैसे लगाते है ?प्रधानपाठिका कलेक्टर के इस सवाल का भी जवाब नहीं दे पाई । प्रधानपाठिका सोना धुर्वे ने हालांकि सफाई देने की कोशिश की लेकिन कलेक्टर ने शिक्षा के गिरते स्तर को देखकर प्रधानपाठिका को जमकर फटकार लगाया और उंन्हे प्रधानपाठिका के प्रभार से हटाने का आदेश जारी करते हुए उनकी वेतन वृद्धि रोक दी। सोना धुर्वे मोहगांव प्राथमिक शाला में पदस्थ है ।यहाँ 98 छात्रों को पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक तैनात किए गए हैं ।