munaadi news image
April 15, 2025



नौकर निकला बुजुर्ग का कातिल, लूट के इरादे से डंडे और लात घुसो से पीट पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार...... पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। बुजुर्ग दुकानदार की उसके ही घर में लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घर के नौकर ने नगदी रकम लूट के इरादे से डंडे और लात घुसो से पीटकर बुजुर्ग को मौत के घाट  उतार कर फरार हो गया था।


लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा महज 24 घंटे में कर लैलूंगा पुलिस ने लूट की गई रकम और हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान राम सुखेन शर्मा (70 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से मोहनपुर में अकेले रहकर दुकान संचालित करता था।
     
14 अप्रैल  की सुबह मृतक के छोटे भाई रामनिवास शर्मा (58), निवासी खम्हार, ने थाना लैलूंगा में मर्ग की सूचना देते हुए मृत्यु पर संदेह जताया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय चेलक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और जप्ती योग्य साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शरीर पर गाल, कंधे और गर्दन में चोट के स्पष्ट निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका और प्रबल हुई।
      
पुलिस ने मृतक के नौकर संतुराम यादव की अनुपस्थिति पर संदेह जताते हुए उसकी तत्काल तलाश शुरू की। हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर संतुराम ने अपना अपराध स्वीकार कर बताया कि उसने लूट के इरादे से हत्या को अंजाम दिया। उसने बताया कि 13 अप्रैल को वह 800 रुपए उधार मांगकर गया था और पुनः लौटकर फिर पैसे मांगने लगा। पैसा न मिलने पर रंजिशवश रात के समय मृतक के घर में घुसकर बांस के डंडे और हाथ-मुक्के से मारकर उसकी हत्या कर दी और घर में रखे करीब 40,000 रुपए लूट लिए।
      
मामले में आरोपी संतुराम यादव पिता बालक राम यादव 25 साल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना लैलूंगा के खिलाफ धारा 103(1), 306, 309(2), 332 बीएनएस के तहत लूट और हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर 27 हजार 500 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और पैसा रखने वाला झोला जब्त किया गया। आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
       


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News