जशपुर मुनादी।। खनिज न्यास मद से जिले में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान ने आज फिर एक कीर्तिमान दर्ज किया है।यहाँ पढ़ने वाले 36 छात्र छात्राओं ने जे ई ई मेंस की पफीक्षा में क्वालीफाई करके प्रदेश में जशपुर के नाम को गौरवान्वित किया है ।
2011 से संचालित संकल्प संस्थान हर वर्ष सफलता की नई नई इबारतें गढ़ रहा है । दरअसल इस संस्थान के स्वर्णिम काल की शुरुआत तब हुई जब शिक्षा को लेकर जिले के तात्कालीन कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने 2016 में एक विशेष अभियान छेड़ा था । उस ववत संकल्प तब सुर्खियों में आया जब यहाँ पढ़ने वाले 10वीं के छात्र ने बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ टॉपर बनने का इतिहास रचा ।
आंकड़ो पर गौर करें तो 2016-17 में 10वीं में 30 छात्र में से 28 फर्स्ट डिवीजन 2 सेकेंड डिवीजन थर्ड एक भी नहीं और 4 छात्र टॉप टेन में आये जबकि 22वीं में 63 में 59 छात्र फर्स्ट डिवीजन 4 सेकेंड डिवीजन से पास हुए।इसी तरह 2018- 19 में 30 में 29 छात्र फर्स्ट डिवीजन 1 सेकेंड डिवीजन 19 छात्रों के मार्क्स 90 परसेंट से उपर जबकि 1छात्र टॉप टेन में आया ।इसी तरह 12 वीं में 54 में से 53 छात्र फर्स्ट डिवीजन 1 सेकेंड 5 छात्रों के मार्क्स 90 परसेंट से उपर रहा ।
2016-17 में 2 iit,10 nit ,4 gfti,1 iit और 2 mbbs में सेलेक्ट हुए ।2017-18 में 5 iit,12 nit,8 gfts,1iiit,और 1 छात्र mbbs के लिए सेलेक्ट हुआ।2018 -19 में 2 nit,5 gfts,और 1 छात्र mbbs के लिए सेलेक्ट हुआ।
यह बताना जरूरी है कि तत्कालीन कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने जशपुर को एजुकेशन हब बनाने पूरी ताकत झोंक दी थी और इनके द्वारा किये गए प्रयासों के परिणाम भी आने शुरू हो गए थे।
बताया जाता है कि इनके कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में कई नए नए प्लान तैयार किये गए और छात्रों को कुछ इस कदर मोटिवेट किया गया कि 2 साल में यहाँ शिक्षा की तस्वीर ही बदल गई ।
बहरहाल शिक्षा को लेकर डॉ प्रियंका शुक्ला के द्वारा की गई बेहतरीन शुरुआत का असर यहॉ आज भी देखने को मिल रहा है ।