munaadi news image
August 26, 2024



बीवी की फिजूलखर्ची से परेशान पति ने बीवी की करवा दी हत्या , ढाई लाख की सुपारी देकर तैयार किया मर्डर का स्क्रिप्ट और ...पढिये मर्डर की अनोखी मिस्ट्री

munaadi news image
munaadi news image

डेस्क मुनादी ।। सड़क हादसे में एक महिला की हुई मौत की जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की और पुलिस के सामने जो तथ्य सामने आये उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे । दरअसल हम जिस महिला का सड़क हादसे में मौत होने का जिक्र कर रहे हैं वो सड़क हादसा नहीं बल्कि मर्डर की बहुत बड़ी साजिश का नतीजा था और यह सुनकर आप और चौंक जाएंगे कि मर्डर की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला का पति ही था ।


पति ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए अपने दोस्त को ढाई लाख की सुपारी दी और दोस्त ने दोस्त की बीवी का काम तमाम कर दिया । खाश बात यह है कि पति ने अपनी पत्नि की हत्या इसलिए करवा दी क्योंकि उसकी पत्नि बहुत ज्यादा खर्चीली थी । पूरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है।पुलिस ने जब 10 दिन पहले हुई इस हत्या का पर्दाफाश किया तो लोग सुनकर हैरान रह गए. दरअसल पत्नी के ज्यादा पैसे खर्च

करने से परेशान पति ने अपने ही दोस्तों को ढाई लाख रुपये में सुपारी देकर उसे रास्ते से हटा दिया. आरोपी ने इस हत्या को हादसा बनाने की पूरी प्लानिंग की थी लेकिन वो पुलिस जांच में पकड़ा गया । कत्ल की इस वारदात में युवक के दोस्त ने भी उसका साथ दिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी की हत्या करवाने के लिए पति ने ढाई लाख रुपए में सौदा तय किया था और अपनी आंखों के सामने पत्नी का कत्ल दोस्त के हाथों करवा दिया ।


"ज्यादा पैसे खर्च करने से खफा था पति"


रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वो ज्यादा पैसे खर्च करती थी और यही बात उसके पति को नागवार गुजरती थी. हैरान कर देने वाली यह घटना ग्वालियर में 13 अगस्त को हुई थी जिसका खुलासा पुलिस ने 11 दिनों बाद अब किया है ।


पुलिस के मुताबिक 13 अगस्त को विक्की फैक्ट्री के पास एक सड़क दुर्घटना हुई थी. लोडिंग वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर जा रही एक महिला दुर्गावती की मौत हो गई थी, जबकि मोटरसाइकिल चला रहा दुर्गावती का भाई संदेश घायल हो गया था. यही बयान दुर्गावती के पति अजय भार्गव ने पुलिस के सामने दिया था ।


अजय ने पुलिस को बताया था कि वो सभी लोग मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहे थे, तभी एक लोडिंग वाहन की टक्कर से पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने भी उस वक्त इसे दुर्घटना मानकर केस दर्ज कर लिया था और जांच शुरू की थी ।


पुलिस ने दुर्घटना वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया जिसके बाद कोई भी लोडिंग वाहन फुटेज में दिखाई नहीं दिया. हालांकि संदेश और दुर्गावती जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, उसके पीछे इको स्पोर्ट कार जरूर दिखाई दे रही थी. इसके बाद पुलिस को कुछ संदेह हुआ ।


"आरोपी ने की थी दूसरी शादी"


पुलिस ने जब अजय से पूछा कि टक्कर मारने वाला लोडिंग वाहन था या कोई कार थी? इस पर अजय ने कहा कि वह कार भी हो सकती है. यहीं से पुलिस का संदेह अजय पर गहरा गया. इसके बाद पुलिस ने अजय की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी ।


पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली कि मृतक दुर्गावती अजय की दूसरी पत्नी थी. अजय की पहली पत्नी मुरैना के बागचीनी में अजय के पुश्तैनी घर में रहती है, जबकि दुर्गावती उर्फ

मुस्कान से अजय ने दूसरी शादी की थी. दुर्गावती से अजय के प्रेम संबंध भी थे. साल 2017 में अजय और दुर्गावती दोनों ही एग्जाम की तैयारी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे. लेकिन साल 2021 में दुर्गावती के पिता ने दुर्गावती की शादी कहीं और कर दी थी ।


"


"साल 2022 में अजय ने भी शादी कर ली. दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हो गए, लेकिन अजय की शादी के कुछ दिनों बाद दुर्गावती ने अपने पति से तलाक ले लिया और वापस अपने घर आ गई. एक बार फिर से दुर्गावती और अजय एक दूसरे के संपर्क में आ गए. अजय और दुर्गावती ने साल 2023 में कोर्ट में शादी कर ली. इसके बाद दोनों पड़ाव इलाके में साकेत नगर में रहने लगे ।रिपोर्ट के मुताबिक अजय भार्गव अपनी दूसरी पत्नी दुर्गावती के खर्चों से बहुत परेशान था. दुर्गावती इतने पैसे खर्च करती थी कि अजय की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी थी. दुर्गावती पर उसे गुस्सा भी आने लगा था इसलिए अजय ने दुर्गावती को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया !!




इसके लिए उसने अपने तीन दोस्तों का भी सहयोग लिया. अजय ने इंदौर से इको स्पोर्ट कार के साथ अपने दोस्त को ग्वालियर बुलवाया. प्लान के मुताबिक ढाई लाख रुपए में अजय ने अपने दोस्त को अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी दी. पूरी प्लानिंग के तहत अजय अपनी पत्नी और साले को लेकर मंदिर के दर्शन के लिए गया था और वापस लौटते समय अजय के दोस्त ने इकोस्पोर्ट कार से बाइक को टक्कर मार दी.

प्लानिंग के तहत अजय ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दिया. सुपारी की ढाई लाख रकम भी अजय ने अपने दोस्त को दे दी, लेकिन पुलिस जांच में उनकी सारी चालाकी धरी रह गई और वो पकड़े गए !!


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News