मध्य प्रदेश मुनादी।। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । पूर्व सीएम ने घायल को तत्काल अस्पताल तो भिजवाया ही उन्होंने अपने वाहन को पुलिस को जप्त करने को कहा और उन्हीं के कहने पर उनके ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज किया गया ।
मामला प्रदेश के राजगढ़ का है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोडक्या गांव जा रहे थे ।कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्गविजय सिंह जब वापस लौट रहे थे तभी दोपहर 2 बजे जीरापुर के पास एक बाईक सवार युवक उनकी गाड़ी के नीचे आ गया ।गनीमत यह है कि युवक की जान नहीं गई लेकिन गाड़ी की ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाईक सवार ठोकर खाकर कई फीट आगे छिटक कर गिरा । बाईक सवार की स्थिति को देखते हुए पूर्व सीएम ने तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया और मौके पर पहुंचे पुलिस टीम को खुद की गाड़ी जप्त करने को कहा ।इतना ही नही उनके कहने पर उनके ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर भी पुलिस ने दर्ज किया ।
घायल बाईक सवार को घटनास्थल से अस्पताल भिजवाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह घायल से मिलने अस्पताल भी पहुंचे ।घायल का हाल चाल जानने के बाद वह वापस राजगढ़ पहुंचे । दरअसल गुरुवार को वह कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के गांव कोदक्या में शोक कार्यक्रम से शामिल होकर लौट रहे थे ।