03-May-2022


Breaking News :होटलों में ताबड़तोड़ छापे ,बदमाशो को ढूंढने में जुटी पूलिस , इस दौरान एक पकड़ में आया , इसलिए एक्शन में आई है पूलिस ,पढ़िये पूरी खबर




सूरजपुर मुनादी।। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारियों को क्षेत्र के निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाशों तथा होटल-लॉज की चेकिंग करने के निर्देश दिए है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर ट्रेनी आईपीएस संदीप पटेल ने अभियान चलाकर क्षेत्र के निगरानी, माफी एवं गुण्डा बदमाशों को चेक किया और उन्हें अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। थाने में पंजीबद्व एक चोरी मामले में फरार आरोपी निगरानी बदमाश मनी गंडा को विश्रामपुर में चोरी की एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुमने के दौरान धरदबोचा गया।


ट्रेनी आईपीएस ने व्हीव्हीआईपी दौरा को लेकर शहर के होटल-लॉज की चेकिंग कर संचालक व मैनेजर को होटल-लॉज में रूकने वाले सभी व्यक्तियों का आईडी, मोबाईल नंबर सहित जरूरी जानकारी रजिस्टर में इंद्राज करने की हिदायत दिया। इस दौरान एसआई शिवकुमार खुटे व थाना विश्रामपुर की पुलिस सक्रिय रही।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News