जशपुर मुनादी।।एक तरफ जहां पूरी दुनिया और खाशकर देश मे साम्प्रदायबाद आपसी शौहार्द के लिए खतरा बना हुआ है वही जशपुर के इस्लाम मियां कौमीय एकता की अद्भुत मिशाल गढ़ने में लगे हैं।जी हां,हम बात कर रहे हैं हैं जिले के रनपुर में तकरीबन 40 वर्षो से रह रहे इस्लाम मियां की जो बीते कई वर्षों से इस गाँव मे गंगा जमुनी संस्कृति को आगे बढाने में लगे है।
हालिया वाकया मंगलवार के दिन का है।शौभाग्य से मंगलवार को हिंदुओं का अक्षय तृतीया और मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद दोनो एक एक साथ था । मंगलवार को ईद का नवाज पढ़ने के बाद इस्लाम मियां सीधे एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुँच गए ।दरअसल यहां मंदिर के गुम्बज भराई की पूजा अर्चना चल रही थी ।इस पूजा अर्चना में इस्लाम भाई अपनी पत्नि के साथ न केवल शरीक हुए बल्कि आरती के दौरान तालियां बजाकर दम्पति ने आरती भी गाया।
ग्रामीमो और मंदिर समिति के लोगो ने बताया कि इस्लाम हर धार्मिक आयोजनो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आज जो उन्होंने किया इससे पूरी दुनियां में एक अच्छा संदेश गया है।