रायगढ़ मुनादी।। शहर के विधायक प्रकाश नायक के बेटे रितिक नायक को अंततः आज शुक्रवार को जमानत मिल गई है। उनके सभी 7 साथियों जो इस मामले में उनके साथ सह आरोपी थे उन्हें भी जमानत मिल गई है। बताया जाता है कि पीड़ित आरक्षक लालजीत सिंह राठिया ने इस मामले में समझौता कर लिया था इससे जमानत मिलने में सहजता हुई।
रितिक नायक पर आरोप है कि पिछले महीने कोतरा रोड थाने के सामने ड्राइवर और उसके बाद थाने के अंदर एक आरक्षक के साथ रितिक नायक व उनके अन्य साथियों ने मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया था इसके बाद विधायक प्रकाश नायक स्वयं अपने बेटे और उनके आरोपी साथियों के साथ थाना पहुंचकर गिरफ्तार करवाया था। इज़के बाद उस दिन कोर्ट से उन्हें जमानत नहीं मिली थी लेकिन बाद में यानी आज उन्हें जमानत मिल गई।
विधायक के बेटे रितिक नायक के विरुद्ध कोतवाली थाने में मारपीट, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी मुलाजिमों के साथ मारपीट सहित कई और आरोप में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इसके बाद एक बार लोअर कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी ।