07-May-2022


Jashpur breaking पहले मुहब्बत का स्वांग रचा और पीड़िता को बना दिया बिन ब्याही माँ फिर बन गया फिल्मी खलनायक ,करने लगा.….पढ़िये पूरी रिपोर्ट




जशपुर मुनादी।। जिले की लोदाम पूलिस ने एक ऐसे दगाबाज आशिक को गिरफ्तार किया है जो प्रेम का स्वांग रचकर एक महिला से कई सालों तक बलात्कार करता रहा।बलात्कार की दुष्परनीति स्वरूप पीड़िता गर्भवती हो गयी और 10 फरवरी 2020 उसने एक पुत्र को जन्म भी दे दिया। बिन व्याही माँ बनी पीड़िता के उस वक़्त होश उड़ गए जब आरोपी ने उसे किसी भी सूरत में अपना बनाने से इनकार कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि झोलङ्गा गाँव का रहने वाला नागेंद्र राम बिगत वर्ष 11 अप्रेलब2017 को पहली बार उंसके साथ बलात्कार किया और उसके बाद कई बार उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया बाद में उसने फिल्मी खलनायक की तरह उसे अपनाने से इनकार कर दिया।

आखिर में पीड़िता न्याय के लिए लोदाम थाना के शरण मे पहुँची और पूलिस को लिखित में सारा कुछ बयां कर दिया ।पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लोदाम ने 6 मई को आरोपी नागेंद्र राम पिता सुरेंद्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News