08-May-2022


सांस्कृतिक मंच के लोकार्पण में गांव पहुंचे विधायक चक्रधर सिदार, गाजे-बाजे साथ हुआ भव्य स्वागत, सैकड़ो लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश…….पढ़िये पूरी खबर


रायगढ़ मुनादी।। ग्राम पंचायत खैरपुर के आश्रित ग्राम सीतापुर मुख्य बस्ती में विधायक निधी द्वारा बनाई गई सार्वजनिक सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण विधायक चक्रधर सिंह ने किया। ग्राम पंचायत की मांग रही की जल्द ही एक सांस्कृतिक मंच बने जिसे देखते हुए विधायक चक्रधर सिंह ने मंच बनाए जानें को लेकर स्वीकृति प्रदान की थी जिसका निर्माण कार्य पूरा होंने पर विधायक चक्रधर सिंह को मंच का लोकार्पण करने हेतु आमंत्रित किया गया विधायक चक्रधर सिंह के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाजे - गाजे के साथ उनका स्वागत किया। मंच लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक चक्रधर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने उनसे गांव में मंच निर्माण की मांग की थी।

मंच बन जाने से गांव के लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सार्वजनिक हित के कार्य से संतुष्टि मिलती है। उन्होने आगे भी विकास कार्य कराने का वायदा किया है इस दौरान उन्होने गांव की आम जनता से सीधे मुलाकात की और ग्राम वासियों की मुख्य समस्याओं से रूबरू होकर जल्द ही समस्या का निराकरण करने हेतू आश्वाशन दिया।

https://munaadi.com/munaadi-breaking-former-mayor-in-icu-admitted-to-jindal-fortis-hospital-after-suddenly-fainting-read-full-news/#.YnfCKkpVSWo.whatsapp

ग्राम पंचायत खैरपुर के आश्रित ग्राम सीतापुर में आए विधायक चक्रधर सिंह से ग्राम वासियों ने बिजली पानी और नाली निर्माण की मांग की गई जिसको बड़े गंभीरता से सुनते हुए प्रत्येक मांग को एक - एक कर जल्द ही पूरा करने की बात विधायक द्वारा कहा गया है। इसी दौरान जब विधायक सिंह को जानकारी दी गई की गांव का ही एक मजदूर जो कुछ महीने पहले निर्माण कार्य के दौरान बुरी तरह घायल हो गया जिसकी रीड की हड्डी और पैर में गंभीर चोट लगी थी जिसका उपचार कई दिनों से चल रहा है।

https://munaadi.com/munaadi-breaking-after-entering-the-palace-of-the-tribal-king-his-flag-was-removed-and-the-saffron-flag-complaint-in-the-police-station-police-started-investigation-in-the-palace-former-chief-min/#.YnetwSJEe18.whatsapp

इस बात की खबर पड़ते ही विधायक ने मानवता को आगे रखकर मजदूर से उसके घर जाकर मुलाकात की वहीं उन्होने मजदूर से कहा सरकारी इलाज में किसी भी प्रकार की कमी होगी तो अवगत कराने को कहा है। वार्तालाप के दौरान मजदूर को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया।

https://munaadi.com/breaking-jashpur-the-thieves-took-the-bus-from-here-and-the-police-caught-sight-in-this-area-what-was-then-arrested-with-the-bus-read-the-whole-matter/#.YneLqd7Ljpo.whatsapp

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान भुपेश बघेल सरकार की जन हितैषी योजनाओ और कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत के मुखिया सरपंच श्याम सुंदर राम , हरि शंकर तिवारी पंच , ज्योति यादव पंच, प्रतिमा गुप्ता, सहित ग्राम पंचायत खैरपुर आश्रित ग्राम सीतापुर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवाओ ने विधायक चक्रधर सिंह के उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह , विशिष्ठ अतिथि महेश शर्मा , श्याम सुंदर ग्राम सरपंच ग्राम पंचायत, रवि यादव , यूवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण , यूवा नेता वीरेंद्र चौहान , केशव गुप्ता , जय कुमार यादव, पुरन यादव, पूर्व सरपंच श्याम बंधु बैरागी , सहित ग्राम पंचायत वासियों की उपस्थिति रही है।










Advertisement

Advertisement Carousel


Trending News