जशपुर मुनादी ।। जिला मुख्यालय स्थित हॉकी स्ट्रोट्रफ स्टेडियम के नामकरण को लेकर एकबार फिर से कांग्रेस विधायक विनय भगत को भाजपा के भारी विरोध का सामना करना पड़ सकता है ।इसके नामकरण को लेकर भाजपा के हाथ एक सरकारी चिट्ठी लग गयी है जिसमे यह बताया गया है कि जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल को पत्र लिखकर हॉकी स्ट्रोट्रफ स्टेडियम को विनय भगत के पिता स्व रामदेव भगत के नाम से नामकरण करने की गुजारिश की गई है।जशपुर जिले के संयुक्त कलेक्टर(प्रभारी खेल एवं युवा कल्याण के द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को लेटर जारी कर इस सम्बंध में प्रस्ताव और अभिमत उपलब्ध कराने को कहा गया है ।
इस चिट्ठी के हाथ लगते ही भाजपा अंदर बाहर दोनो से बौखला गयी है । भाजयुमो के सरगुजा प्रभारी नितिन राय ने इस पूरे लेटर को ही सोशल मीडिया में पोस्ट करके सियासी माहौल को गर्म कर दिया है ।उन्होंने अपने पोस्ट में साफ साफ विधायक विनय भगत को कहा है "स्वर्गीय शत्रुंजय प्रताप सिंह जुदेव के नाम से स्टेडियम है जशपुर नगर पालिका परिषद से नाम प्रस्तावित हुआ था। नाम बदलने की हिमाकत ना करें अपने पिताजी का नाम से स्टेडियम करना है तो घाघरा में जो अधूरा मिनी स्टेडियम है उसको पूरा करवा कर नामकरण करवा लेवे। जहां आप अपने पिताजी के नाम से आर्केस्ट्रा करवाते हैं ।
नितिन राय के इस पोस्ट के आने के बाद भाजपा का यूथ विग्रेड भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है और सभी अपने अपने पोस्ट में विधायक विनय भगत को यह बताने की कोशिश में लग गए हैं कि स्व शत्तुंजय प्रताप जुदेव के अलावे अगर इस स्टेडियम का नाम दूसरे के नाम से हुआ तो अच्छा नहीं होगा ।