11-May-2022


मछली मारने को लेकर विवाद ,युवक को डंडे से इतना पीटा कि हो गई मौत, कहीं एफआईआर न हो इसलिए पीडित ने इतने दिनों तक नहीं कराया,पढिये पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी।। मछली फंसाने से मना करने पर कुछ युवकों ने एक लड़के की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला केडार थाना क्षेत्र के गंजइभौना गांव का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 2 मई की रात मृतक केशव सिदार अपने दो साथियों के साथ गांव के तालाब के किनारे बैठा था। इस दौरान गांव का ही रहने वाला भोंदू सारथी मछली पकड़कर आ रहा था। केशव सिदार 36 साल ने उसे मना किया, कहा- यहां मछली मत पकड़ा करो तालाब से बदबू आती है। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई।

इस बात की जानकारी मिलते ही भोंदू का रिश्तेदार हरिलाल सारथी डंडा लेकर मौके पर आया और केशव की पिटाई कर दी। जिससे केशव को गंभीर चोट आई। एफआईआर न हो सोचकर 5 दिन तक पीड़ित अस्पताल नहीं गया।


अंदरूनी चोट की वजह से दर्द बढ़ा 7 मई तब इलाज कराने के लिए बिलाईगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां तबियत में सुधार नही होनें पर डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर हास्पिटल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान केशव सिदार की मौत हो गई।

इस संबंध में केडार थाना प्रभारी झामलाल मार्को ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट नहीं आई है, अभी मर्ग कायम किया गया है।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News