मुनादी डेस्क।। नशे में धुत्त होकर घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन लेने आये दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन के बारात लेकर वापस लौटना पड़ा ।दरअशल जब शादी से पहले द्वार पूजा की तैयारी शुरू हुई और दूल्हे राजा को घोड़ी से उतारा जाने लगा तो दूल्हा इतने नशे में था कि वह घोड़ी से उतर नहीं पा रहा था और जब उतरा भी तो जमीन पर खड़ा नहीं हो पा रहा था।जब दुल्हन को पता चला कि उसके होने वाले मियाँ जी शादी के दिन ही टल्ली है तो उसने भरे समाज मे उस दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया।
पूरा मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के झंडे चौड़ पूर्वी क्षेत्र का है। इस गाँव मे बारात भी आई ,शहनाईयां भी बजी और शादी से पहले का लगभग सभी रस्म भी पूरे हो गए लेकिन शादी नहीं हुई ।
बगैर शादी के ही बारात वापस लौट गई।होने वाली दुल्हन को यह कत्तई गंवारा नहीं था कि उसका पति शराबी हो इसलिए उसने शादी से इंकार कर दिया।होने वाली दुल्हन के इस फैसले से विवाह समारोह में हड़कंप मच गया और दूल्हा दुल्हन दोनो पक्ष के लोग होने वाली दुल्हन को समझाने में लग गए लेकिन दुल्हन का कहना था कि जो शादी के दिन इतना नशे में है कि वह चल नहीं सकता उसके साथ पूरा जीवन बिताना बहुत मुश्किल होगा । बताया जा रहा है कि बारात आये बारातियों को भोजन कराया गया उसके बाद उन्हें बगैर दुल्हन के वापस भेज दिया गया।