12-May-2022


हसदेव अरण्य क्षेत्र बचाने आप ने शुरू की पहल, आंदोलन का आगाज कलेक्टर कार्यालय घेराव से…........पढ़िये पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी।। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह-संगठन मंत्री सिरिल धृतलहरे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में कल 13 मई को अंबिकापुर कलेक्टर कार्यालय के सामने हसदेव अरण्य क्षेत्र को बचाने के लिए प्रदर्शन किया जायेगा। हसदेव अरण्य के जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण, संस्कृति और रीति रिवाज को बचाने आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगा। आम आदमी पार्टी यह अनर्थ होने नहीं देगा। ॅप्प् की रिपोर्ट में जिस प्रकार की चेतावनी दी जा रही है, उसके बावजूद भूपेश सरकार अडानी के चरणों मे नत्मस्तक है, उससे ये साफ जाहिर है कि भूपेश और पूर्व की रमन सरकार में कोई अंतर नहीं है। ये जुमलेबाजी की सरकार बहुत दिनों तक नही टिकने वाली, प्रदेश की जनता इसको भी उखाड़ फेंकेगी।

प्रभारी धृतलहरे ने आगे कहा कि हसदेव अरण्य में माइंस खुलने से हसदेव बांगो डेम के केचमेंट एरिया खत्म हो जाएगा, जिससे बांगो डेम में जलभराव कम होगा, साथ ही हाथी कॉरिडोर होने के कारण हाथी - मानव संघर्ष होगा। इस जंगल कटाई से कम से कम 10000 आदिवासी परिवार पलायन करने को मजबूर होंगे।

https://munaadi.com/the-bride-reached-the-middle-of-the-marriage-ceremony-and-said-in-a-packed-ceremony-i-will-not-marry-this-boy-there-was-a-stir-people-from-both-sides-kept-explaining-for-hours-but-because-of-t/#.YnzaBITnBZI.whatsapp

प्रदेश सह-संगठन मंत्री सिरिल धृतलहरे ने कहा कि राहुल गांधी खुद वहां आदिवासियों के बीच वादा करके गए थे कि हसदेव अरण्य में हम खदान नहीं बनने देंगे, लेकिन भूपेश बघेल व उनकी सरकार अदानी कंपनी के मुनाफे के लिए राज्य व भाजपा की केंद्र सरकार आदिवासियों के संवैधानिक हकों व पर्यावरण की चिंताओं को ताक पर रखकर हसदेव अरण्य क्षेत्र में खनन की अनुमति दे रही है।

https://munaadi.com/cm-bhupesh-baghel-left-for-delhi-chief-minister-got-angry-with-the-media-after-going-to-delhi-told-the-reason-for-going-to-delhi-said-in-bjp-right-now/#.Ynz1PembML4.whatsapp

हसदेव बचाने के संघर्ष में आम आदमी पार्टी सदैव अग्रणी है और इसे हर कीमत पर बचा कर रहेगी। आम आदमी पार्टी आदिवासियों के साथ है, मानव और प्रकृति के साथ है और अंत तक साथ रहेगी। आम आदमी पार्टी सभी शहरवासियों से आह्वान करता है कि प्रदर्शन में जरूर शामिल हों और आने वाले पीढ़ियों को जल, जंगल और जमीन जैसे संकटों से बचायें।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News