जशपुर मुनादी।। झारखण्ड की सीमा से लगे जशपुर जिले के लोदाम चौकी में ठगी की एक अजीबो गरीब शिकायत हुई है। यहाँ के धौठा टोली के रहने वाले एक ग्रामीण को 2 लोगो ने मिलकर ऐसा ठगा कि अब उसके पास हाथ मलने के अलावा कोई चारा नहीं है।खाश बात यह है कि इसके साथ ठगी में एक सरपँच भी शामिल है। पुलिस थाना लोदाम में इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली है।विवेचना पूरी होने के बाद इस मामले में एफआईआर करेगी।
धौठा टोली के रहने वाले जीतू नाम के सख्श ने पुलिस घाना लोदाम और पुलिस अधीक्षक जशपुर को लिखित में शिकायत कर बताया है कि नईम खान नाम के एक आदमी ने उसके दो भाइयों के एकमुश्त जमीन को बंटवारा करवाने का झांसा देकर पूरी जमीन की रजिस्ट्री करवा ली । पुरी घटना का वृतांत बताते हुए उसने लिखा है कि वह 1975 से अपने परिवार के सदस्यों के साथ आसाम में रहता है। गाँव मे उसके और उसके भाई दुलवा के नाम से संयुक्त खाते की जमीन है। नईम खान ने उसे दोनो भाईयो की जमीन का विधिवत बंटवारे करने का उसे सलाह दिया।उसकी सलाह अच्छी लगी तो वह उसके साथ तहसील कार्यालय जाकर बंटवारे के कागज में सिग्नेचर करने चला गया । हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह अपने घर आ गया। कुछ दिन बाद नईम खान ने उसे बंटवारे का दस्तावेज सौंप दिया और बोला कि तुम्हारा बड़ा काम कर दिया हूँ इसलिए जमीन का एक प्लाट मेरे नाम कर दो जमीन का पैसा भी दूंगा । जीतू उसकी बात में आ गया और धीरे धीरे 3 लाख लेकर 28 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री नईम खान के नाम से कर दिया । लेकिन इनके होश तब उड़ गए जब उन्होंने जमीन रजिस्ट्री के बाद ऋण पुस्तिका को गौर से देखा ।उक्त ऋण पुस्तिका 27 नवम्बर 2019 को तहसीलदार द्वारा बनाया गया था और ठीक इसके 4 दिन बाद याने 1 दिसम्बर 2019 को उपपंजीयक जशपुर के द्वारा ऋण पुस्तिका में उल्लेखित किया गया है कि विक्रेता जीतू राम द्वारा क्रेता मो नईम अंसारी को खसरा न 182/6 रकबा 0.234 हेक्टे 0.57 एकड़,खसरा न 74/4 रकबा 0.269 0.66एकड़,खसरा न 253/4 /0.410 हेक्टेयर/1.10एकड़,खसरा न 274/3/0.604हेक्टे /1.50एकड़, कूल रकबा1.157 हेक्टे 3.74एकड़ भूमि विक्रय कर दिया गया है।
ऋण पुस्तिका में पुरी जमीन विक्री किये जाने की जानकारी पढ़कर जीतू राम और उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गयी।उन्होंने जब नईम खान से सम्पर्क किया तो उसने कबूल कर लिया कि जमीन रजिस्ट्री हो गयी है लेकिन उसने जमीन का पूरा पैसा देने का भरोसा देते हुए उसे 4 लाख और 3 लाख के अलग अलग चेक दे दिए ।इस चेक के उसके हाथ मे आने के बाद उसके साथ ठगी की दूसरी किश्त की शुरुआत होने लगी ।इस ठगी की कहानी में दूसरा किरदार जामटोली सरपँच ललित तिर्की है। जब उसे पता चला कि जीतू राम को जमीन का पैसा मिला है तो वह जीतू राम को जशपुर यूको बैंक में खाता खोलवाने ले आया और खाता खोलवा दिया लेकिन सरपँच ने उक्त खाते का फोन पे नम्बर अपने मोबाईल नम्बर 6264217493 में ले लिया और एटीएम कार्ड को अपने पास रख लिया । इसके बाद वह जीतू राम के पैसे को अपनी जरूरतों के हिसाब से निकालकर खर्च करने लगा और इस तरह उसने उसके खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। जीतू को सरपँच के कारनामो की जानकारी तब मिली जब वह नईम खान द्वारा फिर से दिये गए 3 लाख नकदी रकम को अपने खाते में डालने यूको बैंक जशपुर गया। खाते में पैसे जमा करने के बाद जीतू को जब बैंक ने डिटेल दिया तब पता चला कि सरपँच ललित तिर्की के द्वारा उसके खाते से साढ़े 4 लाख रुपये आहरण कर चुका है । उसने जब ललित सरपँच से बात की तो उसने आहरण किये गए रुपयों को लौटाने का भरोसा तो दिया लेकिन उसे आज तक रुपये वापस नहीं किये।
आवेदक जीतू राम ने आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगाई है कि बंटवारे के नाम पर करोड़ो की जमीन कौड़ी के भाव मे हथियाने वाले नईम खान और और धोखा देकर उसके खाते से लाखों रुपये का आहरण करने वाले सरपँच ललित तिर्की के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जाय ।
इस मामले में लोदाम चौकी प्रभारी ने बताया कि आवेदन आया है।प्रार्थी से जमीन के सारे दस्तावेज मंगवाये गए हैं ।दस्तावेज मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
इधर दूसरी ओर सरपँच ललित तिर्की से जब इस मामले में मुनादी डॉट कॉम ने बात की तो उसने पैसा आहरण करने की बात को कबूल करते हुए बताया कि उक्त राशि को जल जीवन मिशन में लगा दिया गया है।धीरे धीरे पैसा वापस कर देंगे ।इकट्ठे साढ़े 4 लाख रुपया कहाँ से वापस करूंगा ।