जशपुर मुनादी ।। सीएम के जशपुर आगमन से पहले सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरबा घूरवा बाड़ी योजना में कोताही बरतने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हूई है। उंक्त कार्रवाई जिले के मनोरा जनपद पंचायत के सीईओ के द्वारा की गई है।
बीते 11 मई को जनपद सीईओ मनोरा के द्वारा एक आदेश जारी कर शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना गोबर खरीदी में कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत के बाद भी गोबर नहीं खरीद पाने वाले पंचायत सचिवों के एक दिन के वेतन की कटौती की गई है।
मनोरा जनपद के ग्राम पंचायत अलोरी, हर्री, अंधरझार, इराई ,बहेरना ,डडगाँव,खरसोता, खोंगां, और तालासीलि के पंचायत सचिवों के एक दिन के वेतन की कटौती की गई है। इन पंचायतों में गोबर खरीदी नहीं हो रही है।जबकि इन पंचायत सचिवों को कई बार लिखित और मौखिक आदेश देकर गोबर खरीदी शुरू करने की शख्त हिदायत दी गई थी।