रायगढ़ मुनादी ।। रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में भतीजे ने कुल्हाडी मारकर अपने ही बड़े पिता की जघन्य हत्या कर दी है। घटना की सूचना के बाद तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसडोल में आज उस वक्त हदयविदारक घटना घटित हो गई जब संपत्ति विवाद के चलते एक भतीजे ने अपने ही बड़े पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या दी।
इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही तमनार पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।