जशपुर।। जशपुर जिले क़े लिए भी 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बडी खुशखबरी आ रही है, जहाँ से पाँच बच्चों ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है जिसमें से संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी क़े दो लड़कियों और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी और जशपुर से एक एक और पत्थलगांव से एक बच्चे ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है. जिसमें दो बच्चों ने 4था रैंक और एक बच्चे का 9 वां रैंक तथा 2 बच्चों ने टॉप टेन में 10 वां रैंक है.ज्ञात हो कि टॉप टेन में लड़कियों ने अपना स्थान बनाया है ।
दसवीं टॉप टेन में में स्थान बनाने वाले बच्चों क़े नाम
1.सौम्या यादव स्वामी आत्मामनंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल जशपुर 4था रैंक
2 साक्षी सिँह कुशवाहा स्वामी आत्मामनंद अंग्रेजी माध्यम स्कुल कांसाबेल 4 था रैंक
3अनिशा एक्का संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी 9 था रैंक
4 विभा रानी यादव संकल्प कुनकुरी 10thरैंक
5 प्रियांशु पाठक सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव 10 th
दसवीं बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को संसदीय सचिव यू.डी. मिंज कलेक्टर रितेश अग्रवाल,डीईओ जेक़े प्रसाद, प्रिंसिपल विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर क़े संजीव शर्मा, स्काउट गाइड क़े संयुक्त सचिव सरीन राज, ने शुभकामनायें दी है।