जगदलपुर मुनादी।। खबर जरा हटकर है। हटकर इसलिए कि अबतक आपने पूलिस को चोर डकैत,नक्सली,जुआ,सट्टा पर पुलिस की दबिश और पुलिसिया कार्रवाई की कई खबरे पढ़ी होंगी या यूं कहें कि रोज ही ऐसी खबरें पढ़ते होंगे लेकिन पूलिस किसी बेजुबान परिंदे की तलाश करेगी यह शायद ही आपने सुना होगा।
जी हाँ , हम बात एक बेजुबान परिंदे की कर रहे हैं जो काफी लंबे समय से पिंजरे में कैद रहने के बाद कुछ दिन पहले मालिक को चकमा देकर आसमान में उड़न छू हो गया और तोते का मालिक उस तोते को ढूंढने में तो लगा ही हुआ है साथ ही साथ पुलिस भी तोते की तलाश में जुटी है।
जगदलपुर शहर के रहने वाले मनीष ठक्कर ने कोतवाली थाने में अपने तोते की गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज कराए हैं।उन्होंने अपने आवेदन में तोते से भावनात्मक लगाव होने का हवाला देते हुए पुलिस से गुहार लगाई है कि पुलिस उनके गायब हुए तोते की तलाशी करने में उनकी मदद करे ।
पूलिस ने मनीष ठक्कर का आवेदन तो ले लिया है लेकिन तोता को ढूंढना पूलिस महकमे के लिए चुनौती बनी हुई है। पूलिस यह नहीं समझ पा रही है कि आसमान में उड़ते तोतों के झुंड केबीच मनीष ठक्कर का तोता कौन है यह पूलिस भला कैसे पहचानेगी ?