16-May-2022


Jashpur breaking जिला जेल से पीडीएस चावल की हो रही अफरा तफरी :शुरुआत में आनन फानन में कार्रवाई करने वाला फ़ूड विभाग हुआ खामोश तो एसडीएम ने कहा-अभी तो ….पढिये पूरी खबर जानिए बात कहाँ तक पहुंची ?




जशपुर मुनादी।।

बीते दिनों जिला जेल से पीडीएस चावल की हुई अफरा तफरी के मामले में आज कलेक्टर के पास जाँच रिपोर्ट पेश हो सकती है । एसडीएम जाशपुर बालेश्वर भगत ने बताया कि जेल से निकलने वाले वाहन के चावल और जेल के अंदर रखे चावल का सेम्पल लेकर चावल का मिलान करने से लेकर अन्य सारे जाँच पूरे हो गए है और जांच प्रतिवेदन भी उनके पास पहुंच गया है ।आज शाम शाम तक जाँच रिपोर्ट कलेक्टर के पास पहुँच जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई कलेक्टर के द्वारा की जाएगी ।

आपको बता दें कि बीते सप्ताह जिला जेल जशपुर से 407 वाहन के जरिये 30 क्विंटल पीडीएस चावल बिलासपुर के 407 वाहन के जरिये बाहर भेजा जा रहा था जिसकी सूचना फ़ूड विभाग को मिल गयी और फ़ूड विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जेल से बाहर निकलते ही चावल वाले 407 को अपने कब्जे में लेकर चावल सहित 407 वाहन को कोतवाली थाने को सुपुर्द कर दिया गया था । लेकिन आज एक सप्ताह से ज्यादा हो गया पीडीएस जैसे संवेदनशील मामले की जांच तक पूरी नहीं हुई कार्रवाई की बात तो दूर ।

शुरुआती दौर में पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई करने वाला फ़ूड विभाग फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने बताने के बजाय केवल इतना बता पा रहा है कि जाँच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दिया गया है आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है ।

इधर एसडीएम का कहना है कि जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद आज कलेक्टर को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई कलेक्टर के द्वारा की जाएगी ।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News