16-May-2022


निलम्बित होने के बाद भी आशीष ताम्रकार का दिखा जलवा, कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं का किया स्वागत, अंतिम तक डेट रहे मैदान में, शुरू हुई…………. पढ़िए पूरी खबर




रायगढ़ मुनादी।। आज भाजपा के एक कार्यक्रम में निलंबित भाजपा नेता आशीष ताम्रकार ने उपस्थिति देकर खलबली मच दी है। उन्होंने न सिर्फ इस कार्यक्रम में जोर शोर से हिस्सा लिया बल्कि उनके आने पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का उन्होंने माला पहनाकर स्वागत भी किया। इससे भाजपा के अंदर में हलचल है। हालांकि इस मामले में कोई पार्टी नेता ने अब तक कुछ कहा नहीं है लेकिन आशीष ताम्रकार के इस कदम से कई नेताओं के कदम लड़खड़ाते दिखे ।

आशीष के समर्थकों का कहना है कि भले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार को संगठन ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित रखा है , लेकिन, वे खुद को भाजपा से अलग नहीं मानते। यही कारण है कि सोमवार को भाजपा के जेल भरो आंदोलन के दौरान चिलचिलाती धूप में कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले। भाजपाइयों को आशीष ने न केवल पूरे सम्मान के साथ माला पहनाते हुए उनका हौसला आफजाई किया, बल्कि अपनी टीम के साथ कार्यकर्ताओं को आमपानी और ठंडा पानी पिलाते हुए पार्टी के प्रति अपनी गहरी आस्था भी जताई।

हालांकि, आशीष ने भाजपा के जेल भरो आंदोलन से खुद को दूर रखा, मगर अपने भगवा बिग्रेड साथियों के साथ आंदोलनकारी भाजपाइयों के सूखे कंठ को तृप्त करते हुए निःस्वार्थ सेवा कर चर्चा में रहे। यही नहीं, जेल भरो आंदोलन में शिरकत करने वाले कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आशीष ताम्रकार को नए रूप में देख उनसे आत्मीय मुलाकात कर इस नेक काम के लिए दिल से आभार भी व्यक्त किया।

इस सेवाभावी पहल में युवा नेता आशीष ताम्रकार के साथ आकाश सोनी, संजय वैष्णव, पिंटू, मोंटी, मोनू, सचिन, किशन, बिट्टू, बबलू दास महंत, गोपाल पटेल, रोहित पटेल, विशाल पटेल, विक्की यादव, राहुल यादव, किशन, सुधीर यादव, सचिन डे, गौरव इजारदार, मिंटू बाला, सुदर्शन प्रधान, जय प्रकाश प्रधान, हेम डनसेना एवं अन्य सांथियों ने भी प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की।











Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News