जशपुर मुनादी।। खबर जिले के ग्राम पंचायत केरसई से आ रही है। यहाँ 30 वर्षीय युवक ने मोबाईल टावर से कूदकर अपनी जान दे दी ।मृतक का नाम हीरालाल वर्मा बताया जा रहा है।
जानकारी के मूताबिक युवक की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।मनोचिकित्सक से उसका ईलाज चल रहा था।मंगलवार की सुबह युवक अपने गाँव के ही मोबाईल टावर के उपर चढ़ गया और उपर से ही नीचे छलांग लगा दिया । जमीत में गिरते ही उसकी मौत हो गयी।