जशपुर मुनादी।।
बड़ी खबर जिले के कुनकुरी से आ रही है । यहाँ के अम्बा चुआं गाँव मे एक साइकिल सवार युवक को हाथी ने दौड़ा कर कुचल दिया।
बताया जा रहा है कि सुबह सुबह मृतक साइकिल से कहीं जा रहा था ।तभी उसका सामना हाथी से हो गया।हाथी देखते ही उसके होश उड़ गए और वह भागने लगा। मृतक के भागते देख हाथी ने उसका पीछा किया और दौड़ाकर उसे पटक दिया और मृतक को सूंड से तालाब में फेंक दिया।
फारेस्ट विभाग के एसडीओ नवीन निराला ने बताया कि वन विभाग मौके पर पहुंचा हुआ है।मृतक की अभी तक शिनाख्ती नहीं हो पाई है।
मृतक के शव को तालाब से निकाल लिया गया है।